मुंगेली : मतदाताओं को जागरूक करने निकाली गई बाईक रैली

0
337
मुंगेली : मतदाताओं को जागरूक करने निकाली गई बाईक रैली

मुंगेली 09 नवम्बर 2022// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले के मतदाताओं को स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए आज जिला मुख्यालय स्थित पं. ज्वाला प्रसाद मिश्र महाविद्यालय से बाईक के माध्यम से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस रैली में बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जागरूकता रैली महाविद्यालय से नया बस स्टैण्ड, एसएनजी काॅलेज, स्टेडियम से होते हुए वापस पुनः महाविद्यालय पहुंची। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर, बैनर तथा स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। इसके पश्चात जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजपूत ने महाविद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई।

बेंगलुरु : पीएम मोदी करेंगे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन

उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की मजबूती का आधार होता हैं। मतदाताओं को अपने मतदान के अधिकार पर गर्व करना चाहिए तथा जागरूक मतदान से प्रगतिशील एवं विकसित सरकार बनानी चाहिए। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम सुआकांक्षा शिक्षा खलखो, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाॅफ, निर्वाचन शाखा के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन भगत ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेक नवाचारों के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 01 जनवरी 2023 मानते हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 26 लोरमी, क्र. 27 मुंगेली एवं क्र. 29 बिल्हा (भाग संख्या 01 से 118 तक) के मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन कर प्रारूप 05 में सूचना जारी कर दी गई है एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here