spot_img
HomeBreakingनालंदा : तालाब में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन...

नालंदा : तालाब में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की दुखद मौत

पटना : नालंदा से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है…..दरअसल, करंट लगने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना नालंदा के कतरीसराय थाना क्षेत्र स्थित तारा बिगहा गांव की है. पंकज राम, मिथुन राम और गुलशन राम की जान चली गयी.

मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों बच्चे सुबह शौच के बाद गांव के तालाब में हाथ-मुंह धोने गये थे. गुलशन कुमार की तालाब में करंट लगने से मौत हो गयी. उसे बचाने के प्रयास में उसके मामा पंकज राम और मिथुन राम भी पानी में कूद गये, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गये.

इसे भी पढ़ें :-इलाहाबाद HC ने अपहरण मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

गुलशन कुमार लाखाचक गांव से तारा बिगहा स्थित अपनी नानी के घर एक शादी में आये थे. दुर्भाग्य से, जब तक आसपास के निवासियों को घटना की जानकारी हुई और वे घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तीनों बच्चों को VIMS ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तीनों पीड़ित आपस में रिश्तेदार थे. पुलिस ने तालाब के आसपास करंट फैलने का कारण जानने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने की उम्मीद है। इस दुखद दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है, मृतकों के परिजन सदमे में हैं और रोने लगे हैं।

इसे भी पढ़ें :-कांग्रेस के चुनावी वादे पर भड़के CM योगी : कहा-पहले देश को बांटा, अब देश की संपत्ति बांटने की बात कर रहे..

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img