Narayanpur Big Breaking: नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,पुलिस ने आईपीएल में सट्टा खेलाने वाले 5 आरोपियों को पकड़ा ,5 आरोपियों में एक वन कर्मी शामिल ,आरोपियों के पास से पुलिस ने 13 नग मोबाइल ,2 लैपटॉप ,एक बाइक ,6 रजिस्टर सहित,50 लाख के सट्टा पट्टी व 3323 रुपये किये नगद बरामद ,नारायणपुर बखरुपारा इलाके में घर मे दबिश देकर पुलिस ने पकड़ा नारायणपुर सिटी कोतवाली की कार्यवाही की जा रहा ही है.
Must Read