रायनार में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी नारायणपुर पुलिस ने सुलझाई

0
177
रायनार में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी नारायणपुर पुलिस ने सुलझाई

नारायणपुर : पुलिस अधीक्षक, पुष्कर शर्मा(भापुसे.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। दिनांक 30 जुलाई 2023 को ग्राम रायनार में हुए अंधे कत्ल के प्रकरण में शामिल अज्ञात आरोपियों पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि 30 जुलाई 2023 को ग्राम रायनार में भोलाराम मण्डावी @ बोलो की अज्ञात आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर हत्या किया गया था। घटना पर मृतक के परिजन के रिपेार्ट पर थाना ओरछा में हत्या (धारा 302, 34 भादवि के तहत ) का।अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

मामले में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) छोटेडोंगर, अभिषेक पैकरा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी ओरछा उत्तम गावड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण की विवेचना की गई. मामले में मुखबिरों के माध्यम से 02 संदेहियों की पहचान सुनिश्चित की गई जिसके अंतर्गत 2 संदेहियों की पहचान कर 01. कोसा राम दुग्गा एवं 2. लखमू राम दुग्गा दोनो निवासी रायनार को पकड़ा गया है
जिनसे पूछताछ पर जिन्होंने अपनी पुरानी रंजिश एवं विवाद के कारण योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 30 जुलाई 2023 को भोलाराम उर्फ बोलो की ग्राम रायनार में भादू राम के घर के पास धारदार टंगिया से मारकर हत्या करना स्वीकार किया गया है। मामले में घटना कारित टंगिया बरामद किया गया है एवं दोनों आरोपियों को थाना ओरछा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें न्यायिक रिमांड में न्यायालय पेश किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here