नारायणपुर : स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अस्थि रोग विशेषज्ञों की पदस्थापना से जिले के मरीजों का हो रहा ईलाज

0
347
नारायणपुर : स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अस्थि रोग विशेषज्ञों की पदस्थापना से जिले के मरीजों का हो रहा ईलाज

नारायणपुर, 08 मार्च 2023 : कलेक्टर अजीत वसन्त के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर जिला चिकित्सालय नारायणपुर में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अस्थि रोग विशेषज्ञों की पदस्थापना से जिले के गर्भवती माताओं और अस्थि रोग पीड़ितों को चिकित्सा की सुविधा सहजता से मिलने लगी है। अब उन्हे अन्य जिलों मे ईलाज के लिए नही जाना पड़ता।

इस संबंध मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भोयर ने बताया कि विगत कुछ महिनो से स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ के पद रिक्त होने के कारण गर्भवती महिलाओं एवं हड्डी रोग से पीड़ित मरीजो को उपचार हेतु अन्य जिलो में जाना पड़ता था।

जिले स्वास्थ्य सुविधा के सुद्धीकरण के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से जिला खनिज न्यास संस्थान निधि से तत्काल स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ के रिक्त पदो की तत्काल स्वीकृति प्रदाय करते हुये उक्त पदों की पूर्ति की गई है।

उन्होने बताया कि विगत 2 मार्च को डॉ. गायत्री मौर्य स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा तीन सफल एल.एस.सी.एस ऑपरेशन किया गया जिसमे 2 माताओं को पुत्र एवं 1 माता को पुत्री की प्राप्ति हुई है वर्तमान में माता एवं शिशु स्वस्थ है।

इसी तरह 2 मार्च को ही डॉ. मनोज अस्थि रोग विशेषज्ञ के द्वारा 11 वर्ष के बालक एवं 18 वर्ष की बालिका का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है, वर्तमान में दोनो स्वस्थ है। ज्ञात हो कि जिला चिकित्सालय नारायणपुर सर्जरी विशेषज्ञ, नाक, कान, गला विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ पदस्थ है एवं अपनी सेवाओ से जिला नारायणपुर के समस्त जनसमुदाय को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्रदाय कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here