spot_img
HomeBreakingनारायणपुर : नगरीय क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य आज से...

नारायणपुर : नगरीय क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य आज से प्रारंभ

नारायणपुर, 20 मार्च 2023 : कलेक्टर अजीत वसन्त के निर्देश पर जिले के नगरपालिका क्षेत्र नारायणपुर में आयुष्मान कार्ड के पात्र ऐसे हितग्राही जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना है, उनके आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य आज सोमवार से प्रारंभ हो गया है।

इसके लिए नगर पालिका के वार्डो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं नगरपालिका के कर्मचारी डोर टू डोर जाकर छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य संपादित कर रहे हैं।

कलेक्टर अजीत वसन्त आज नगरपालिका क्षेत्र में बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड स्थल पर पहुंचकर उसका निरीक्षण किया। उन्होने सभी लोंगों से इस योजना का लाभ उठाने के लिए आग्रह भी किया। उन्होने अधिकारियों को सभी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी मोबिन अली भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि नगरपालिका क्षेत्र में 8 हजार 45 हितग्राहियों के कार्ड बनाये का लक्ष्य रखा गया है। आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 23 मार्च गुरूवार तक चलेगा। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशनकार्ड और आधार कार्ड का होना जरूरी है। जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है, वे इस अभियान में शामिल नहीं होंगे।

कलेक्टर अजीत वसन्त ने शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाने के लिए छूटे हुए हितग्राहियों से अपना आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अपील की है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img