National Herald Case : ED ने सोनिया गांधी को जारी किया नया समन

Must Read

National Herald Case :  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में फिर से समन जारी किया है. जांच एजेंसी ने कांग्रेस प्रमुख को जुलाई के मध्य तक जांच में शामिल होने को कहा. बुधवार को सोनिया ने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए ED को एक पत्र लिखा और पूछताछ को स्थगित करने का अनुरोध किया. कांग्रेस अध्यक्ष के अनुरोध को जांच एजेंसी ने स्वीकार कर लिया. सूत्रों का कहना है कि कोविड-19 से उभरने के बाद भी सोनिया गांधी की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके चलते वह पूछताछ की कार्रवाई के लिए ईडी कार्यालय में पेश नहीं हो सकतीं.

National Herald Case : 

दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज करा रहीं सोनिया गांधी को सोमवार को छुट्टी दे दी गई थी. 2 जून को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 12 जून को नाक से खून बहने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोनिया गांधी को पहले 8 जून को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना था, लेकिन उन्होंने अपने कोविड संक्रमण को देखते हुए जांच एजेंसी से समय की मांग की. इसके बाद एजेंसी ने नया समन जारी किया और उन्हें 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा.

पांच दिन तक चली पूछताछ में राहुल गांधी से करीब 51 घंटे तक पूछताछ की गई. कोलकाता स्थित डोटेक्स मर्चेडाइज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ लेनदेन के बारे में उनसे सवाल पूछे गए.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles