कुदरत का कहर : भारी बर्फबारी बनी आफत….अटल टनल में घंटो तक फंसी रही गाड़ियां

0
204
Nature's havoc: Heavy snowfall became a disaster... vehicles remained stuck in Atal Tunnel for hours.

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश में अप्रैल महीने में होने वाली बर्फबारी मनाली के पर्यटन के लिए हमेशा फायदे वाली होती है, लेकिन यह बर्फबारी देखने आने वाले पर्यटकों के लिए परेशानी भी बन गई है। भारी बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग से धुंधी तक सड़क पर मोटी बर्फ की परत जमा हो गई , जिससे फिसलन बढ़ गई है। इस वजह से सैकड़ों वाहन टनल में फंस गए हैं और अटल टनल से आवाजाही में काफी दिक्कत आ रही है।

इसे भी पढ़ें :-Delhi-NCR में 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

वहीँ, टनल में फंसे वाहनों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। मनाली प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कोशिशों से वाहनों को सुरक्षित रूप से मनाली भेजा जा रहा है। सोमवार जब पर्यटक लाहौल की ओर जा रहे थे, तब बारिश हो रही थी। फिर 11 बजे के बाद बर्फबारी शुरू हो गई। तब तक 1,200 से अधिक वाहन सोलंग नाला से लाहौल घाटी में प्रवेश कर चुके थे।

अटल टनल के दक्षिण पोर्टल, जो मनाली की ओर है, में तेजी से बर्फ जमने के कारण वाहन फंस गए। इस कारण टनल के अंदर पर्यटक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब 800 पर्यटक 1,200 वाहनों में अटल टनल के पास फंस गए। बर्फबारी की बढ़ती गति को देखते हुए मनाली पुलिस ने पर्यटकों को वापस भेजना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें :-अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन…? Congress ने बता दिया कब आएगा फैसला

दोपहर 3 बजे मनाली के डीएसपी के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। मनाली की ओर दक्षिण पोर्टल में 7 इंच और लाहौल की ओर उत्तर पोर्टल में 5 इंच बर्फबारी हुई। खुशी की बात है कि रात 12 बजे तक सभी वाहनों और उनके सवारों को सुरक्षित मनाली पहुंचा दिया गया। मंगलवार को मौसम साफ होते ही बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने सड़क पर जमी बर्फ को हटाने का काम शुरू किया। एक बार फिर अटल टनल से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण लगभग 1,200 वाहन सोलंग नाला, धुंधी, और उत्तर पोर्टल के बीच फंस गए थे। यहां लगभग तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here