Nava Raipur Kisan Andolan: मांग पूरी होने तक घर वापसी नहीं करेगा किसान- राकेश टिकैत

Must Read

Nava Raipur Kisan Andolan: किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को नवा रायपुर में किसानों के आंदोलन के दूसरे दिन शामिल हुए. उनके साथ युद्धवीर सिंह भी मौजूद रहे. आंदोलन को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की कमेटी के साथ बुधवार को बैठक हुई थी, लेकिन आज सरकार के पास समय नहीं है. किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठा है. KORIA: डिप्टी कलेक्टर समेत 5 अफसरों का हुआ ट्रांसफरकिसानों का काम धरना देना है. सरकार को जब समय मिले इनकी मांगों पर निर्णय लेना चाहिए. अपनी मांग पूरी होते तक किसान घर वापसी नहीं करेगा.

Nava Raipur Kisan Andolan:टिकैत ने कहा कि

उन्होंने कहा कि कल हुई बैठक में हुई बात से तो लग रहा है कि किसानों की मांग पूरी करने की सरकार की मंशा है. किसानों की मांग पूरी भी होगी. कई दौर की बैठकें हो चुकी है. आगे और बैठके होगी. किसानों की जायज मांग पूरी होगी. टिकैत ने कहा कि किसानों का आंदोलन अभी छोटा जरूर है, लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन और बड़ा किया जाएगा. सरकार के कामकाज को पूर्ण रूप से रोक दिया जाएगा.

Nava Raipur Kisan Andolan:दिल्ली में बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात

राकेश टिकैत ने ये भी कहा कि किसानों के मुद्दे को लेकर वे दिल्ली में सरकार के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का रूख विपक्ष में रहते अलग और सत्ता में आते हुए अलग हो जाता है.

Nava Raipur Kisan Andolan:अधिकारियों के पैरों पर चल रही सरकार

किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा कि इस सरकार के कामकाज को देखकर लग रहा है कि पूरी सरकार अधिकारियों के पैरों पर चल रही है. किसान अपनी भूमि मांग रहें हैं, जो उनका अधिकार है. सरकार के नेताओं को अधिकारी के हिसाब से चलना छोड़, जनसेवक के रूप में सोचना चाहिए. सरकार को नुकसान भी हो सकता है.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles