छत्तीसगढ़ उड़ीसा की सीमा में नक्सली मुठभेड़ जारी, गरियाबन्द CRPF अलर्ट…

Must Read

गरियाबंद: पाटदहरा कैंप से लगे इलाके में नक्सलियों के हमले के बाद से सीआरपीएफ एक्शन मोड में है. कुल्हाड़ीघाट से लगे मटाल व डड़इपानी के जंगलों में नक्सलियों को घेर लिया है. दोनों ओर से जारी गोलीबारी के बीच सीआरपीएफ नक्सलियों को शिकस्त देने में जुटी है.

बोडेन, ओड़िशा से सर्चिंग के लिए निकले सीआरपीएफ के जवानों की ओडिशा के नुवापड़ा जिला से लगी सीमा पर मटाल व डड़इपानी के जंगलों में नक्सलियों से भिड़ंत हो गई. घटना की पुष्टि करते हुए एसएसपी चंद्रेश ठाकुर ने कहा कि मुठभेड़ जारी है. स्थिति को देखते हुए गरियाबन्द सीआरपीएफ को भी अलर्ट कर दिया गया है. बल की एक टुकड़ी कुल्हाड़ीघाट कैम्प से सीमा की ओर भी निकल गई है.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles