Delhi में NDA की बैठक खत्म, आज ही पेश कर सकते हैं नई सरकार बनाने का दावा

0
382
Delhi में NDA की बैठक खत्म, आज ही पेश कर सकते हैं नई सरकार बनाने का दावा

नई दिल्ली : बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों की समीक्षा और सरकार गठन पर चर्चा के लिए बुधवार (5 जून) को बैठक की. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू भी इसमें शामिल रहे. वहीं, विपक्षी गठबंधन INDIA भी आज नतीजों के बाद अहम बैठक करेगा और आगे की रणनीति बनाएगा.

BJP के नेतृत्व वाला एनडीए 293 लोकसभा सीटें जीतकर तीसरा कार्यकाल हासिल करने की ओर अग्रसर है. 240 सीटों के साथ बीजेपी 543 सीटों वाले सदन में 272 के बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई. इस बीच, यूपी में समाजवादी पार्टी और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के प्रभावशाली प्रदर्शन से उत्साहित INDIA ब्लॉक ने 232 सीटें हासिल की हैं. वहीं, कांग्रेस ने अपनी सीटों की संख्या बढ़ाकर 99 कर ली है. यहां आपको लोकसभा चुनाव से जुड़े हर लेटेस्ट अपडेट मिलेंगे.

बिहार के सीएम-जेडी(यू) नेता नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की एक ही फ्लाइट से दिल्ली जाने लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, “सलाम-दुआ हुआ, मेरी सीट पीछे थी बाद में उन्होंने मुझे आगे बुलाया… यह सब बातें समय पर की जाती हैं, यह सारी बातें बाहर नहीं बताई जाती हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here