New Delhi: कर्मचारियों को मिली करोड़ों की कार, कंपनी ने गिफ्ट की बीएमडब्ल्यू

Must Read

New Delhi: भारत में कुछ ही ऐसी कंपनियां हैं जो अपने कर्मचारियों की ईमानदारी (Loyalty Of Employees) की ना केवल शुक्रगुजार रहती हैं बल्कि उन्हें इसके लिए तोहफा भी देती हैं. KANKER: चलती ट्रक में आग लगने से बाल-बाल बचा ड्राइवरऐसी ही एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को करोड़ों की कार गिफ्ट की है. गिफ्ट की बीएमडब्ल्यू कार चेन्नई की एक आईटी फर्म ने अपने कर्मचारियों को उनकी ईमानदारी के लिए बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट में दी है.

New Delhi:ईमानदारी के लिए किया सम्मानित

कर्मचारियों (Employees) की ईमानदारी के लिए कंपनी ने उन्हें एक करोड़ रुपये की कार से सम्मानित (Honored) किया. कार गिफ्ट करने से कुछ घंटे पहले ही कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी गई. किसफ्लो इंक के सीईओ सुरेश संबंदम ने इन पांच कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि इन लोगों ने हमारे साथ कई चैलेंजेस का सामना किया है और कोविड महामारी (Covid Pandemic) के समय भी कंपनी का साथ दिया.

New Delhi:परिवार के सामने दी चाबी

पांचों कर्मचारियों के परिवार के साथ उन्हें BMW 530d कार की चाबी सौंपी गई. इंडिया डॉट कॉम में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने कर्मचारियों का ध्यान रखती है और हमेशा बेहतर काम करने के लिए मोटिवेट (Motivate) करने की कोशिश करती है. कुछ और कर्मचारियों को BMW 6 सिरीज कार गिफ्ट की जाएगी.

New Delhi:कर्मचारियों को मिला सरप्राइज

कर्मचारियों को इतने बड़े गिफ्ट (Gift) की उम्मीद ही नहीं थी. कुछ को लगा कि वो अपने हेड के साथ लंच या डिनर पर जाने वाले हैं. कंपनी ने अपनी 10वीं सालगिरह (Anniversary) को इस तरह से अपने कर्मचारियों और उनके परिवार वालों के लिए खास बनाया।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles