NEW DELHI: धारा 370 हटाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पहली बार जम्मू कश्मीर के दौरे पर थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तकरीबन 40 मिनट से ज्यादा के भाषण के दौरान एक लाइन ऐसी बोल दी, जिससे कश्मीर घाटी के युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक के लोगों में न सिर्फ वह लाइन दिल को छू गई, बल्कि बड़ा संदेश भी दे गई। कश्मीर मामलों के जानकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण का एक-एक शब्द जम्मू कश्मीर में जब भी चुनाव होगा, वह एक बड़ी नीव के तौर पर काम करने वाला है।CG News : मानवाधिकार सहायता संस्थान बिलासपुर कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
NEW DELHI: कश्मीर के सांबा इलाके
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के सांबा इलाके में थे। धारा 370 हटाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला दौरा था। इसलिए पूरे देश और दुनिया में उनके भाषण पर सबकी निगाहें लगी हुई थी। दिन में तकरीबन एक बजे शुरू हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की शुरुआत कश्मीर के विकास के एजेंडे से शुरू हुई और कश्मीर के डेवलपमेंट और इन्वेस्टमेंट के भरोसे के साथ ही खत्म हुई।
NEW DELHI: रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल
कश्मीर मामलों के जानकार और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल एन कपूर कहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कश्मीर के युवाओं को बहुत बड़ा संदेश दे डाला। कर्नल कपूर कहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर युवाओं को अपनी बात पर भरोसा करने के लिए कहा, जबकि मोदी अपने भाषणों में कभी भी इस तरीके के शब्दों का इस्तेमाल न के बराबर ही करते हैं, लेकिन घाटी के युवाओं में वास्तव में भरोसा पैदा करने के लिहाज से ही उन्होंने इस शब्द पर जोर दिया और कहा कि जो परेशानियां आपके दादा-दादी हुई है वह आपको नहीं होने दूंगा। इस बात का मैं आपको भरोसा दिलाता हूं।
NEW DELHI: चंद लाइनें बोलकर नरेंद्र मोदी
वह कहते हैं कि अपने पूरे 40 मिनट से ज्यादा के भाषण के दौरान महज यह चंद लाइनें बोलकर नरेंद्र मोदी ने कश्मीर घाटी के भटके हुए युवाओं से लेकर उनके घर वालों तक को एक बेहतर माहौल में रहने का साफ संदेश दिया। साथ ही इशारों इशारों में इन्हीं दो लाइनों के माध्यम से कश्मीरी युवाओं को गुमराह कर रहे पाकिस्तानी आतंकियों को भी समझा दिया कि कश्मीर के युवाओं का भविष्य उज्जवल है।
NEW DELHI:भाजपा कार्यकारिणी
राजनीतिक विश्लेषक और जम्मू संभाग के भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य एसके शर्मा कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को जम्मू कश्मीर के डेवलपमेंट का पूरा मसौदा समझा जाए। शर्मा कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांबा में भाषण के दौरान जो कुछ भी कहा उससे जम्मू कश्मीर का जबरदस्त विकास होने वाला है।
NEW DELHI:जम्मू कश्मीर के डेवलपमेंट की बात
भाजपा सदस्य एसके शर्मा कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पूरे भाषण के दौरान जम्मू कश्मीर के डेवलपमेंट की बात की। इसके अलावा उन्होंने कश्मीर के गांव देहात और पंचायतों की बातें की। वह कहते हैं कि जिस कदर मोदी को सुनने के लिए जम्मू कश्मीर के अलग-अलग पहाड़ी इलाकों से लोग आए थे उससे एक बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी प्रति लोगों का बहुत ज्यादा भरोसा बढ़ रहा है।
NEW DELHI:डीपी मौर्या
जम्मू कश्मीर में बहुत लंबे समय से राजनीति को समझ रहे डीपी मौर्या कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों की मजबूत होती नीव का वो पत्थर है जो बड़ी इमारत खड़ी कर सकता है। मौर्य कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक को जोड़ने की बात कही। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने विकास की जितनी योजनाओं का शिलान्यास किया वह अगले कुछ समय में जम्मू कश्मीर के डेवलपमेंट का सबसे बड़ा मॉडल बनकर तैयार होंगी।
NEW DELHI: दरकार डेवलपमेंट
उनका कहना है कि हकीकत में जम्मू कश्मीर में इस वक्त सबसे ज्यादा दरकार डेवलपमेंट की है। वह कहते हैं कि 370 हटने के बाद से जिस तरीके से जम्मू कश्मीर में विकास हुआ है और उसके साथ आतंकवाद पर लगाम लगी है वह कश्मीर के बदलाव की पूरी कहानी कह रहा है।