यूक्रेन : दक्षिणी यूक्रेन के एक अस्पताल के प्रसूति वार्ड में रॉकेट से किए गए हमले में एक नवजात की मौत हो गई. यूक्रेनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मलबे से जच्चा और एक डॉक्टर को निकाला गया है. क्षेत्र के गवर्नर के अनुसार रॉकेट रूसी थे. यह हमला विलनियांस्क शहर के एक अस्पताल में हुआ.
Chhattisgarh: गोठान में बनेंगे गोबर से पेंट, बरही में विधायक ने किया भूमिपूजन…
क्षेत्रीय गवर्नर ऑलेक्जेंडर स्तारुख ने टेलीग्राम पर लिखा कि रूसी दानवों ने रात में विलनियांस्क में अस्पताल के प्रसूति वार्ड पर कई रॉकेट दागे. इस हमले में एक शिशु की मौत हो गई जो अभी पैदा ही हुआ था. बचावकर्मी वहां काम कर रहे हैं. उन्होंने कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिनमें मलबे से घना धुआं उठता दिखाई दे रहा है.