स्पाइसजेट की दिल्ली-पुणे फ्लाइट में बम की खबर, दिल्ली में सर्चिंग जारी

0
241
स्पाइसजेट की दिल्ली-पुणे फ्लाइट में बम की खबर, दिल्ली में सर्चिंग जारी

नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पुणे जाने वाली स्पाइसजेट की दिल्ली-पुणे फ्लाइट में बम मिलने की खबर के बाद दिल्ली में विमान की तलाशी ली जा रही है। इसके बाद फ्लाइट की बोर्डिंग रोक दी गई और बम स्क्वॉड टीम को बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया.

दरअसल मिली जानकरी के मुताबिक एक फोन कॉल में विमान में बम होने का दावा किया गया था। विमान को आज शाम साढ़े छह बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी। बम के बारे में कॉल आने पर एयरलाइन के अधिकारियों ने बोर्डिंग रोक दी और बम रोधी दस्ते को बुलाया। अधिकारी विमान की तलाशी ले रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here