अविश्वास प्रस्ताव: पाकिस्तान की इमरान खान सरकार के खिलाफ सोमवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया गया है. अब 31 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ संसद में बहस होगी.
अविश्वास प्रस्ताव पेश किये जाने के बाद ही नेशनल एसेंबली की कार्यवाही 31 मार्च तक के लिए स्थगित हो गई.
इमरान खान: पाकिस्तान
पाकिस्तान के स्पीकर के हवाले से बताया गया कि 31 मार्च की शाम 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होगी और मतदान कराया जाएगा. इसके बाद यह तय हो जाएगा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी बचती है या जाती है.
मीडिया रिपोर्ट्स में पाकिस्तान के विपक्ष का दावा है कि उसके पास 200 सांसदों का समर्थन हासिल है. बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में 342 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 172 है.
इमरान खान: मीडिया रिपोर्ट्स
ससे पहले रविवार को इमरान खान ने एक विशाल रैली को संबोधित किया और दावा किया कि उनकी गठबंधन सरकार गिराने की ‘साजिश’ में विदेशी ताकतों का हाथ है.
Leader of the Opposition in the National Assembly Shehbaz Sharif has tabled the no-confidence motion against Prime Minister Imran Khan: Pakistan media
(File photo) pic.twitter.com/0NqQC6hsph
— ANI (@ANI) March 28, 2022
खान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की रैली को इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में संबोधित करते हुए कहा कि देश की विदेश नीति तय करने के लिए विदेशी तत्व स्थानीय राजनेताओं का इस्तेमाल कर रहे हैं.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके दावों की पुष्टि करने वाला एक पत्र सबूत के तौर पर उनके पास है.