उत्तर बस्तर कांकेर : उचित मूल्य दुकान आबंटित करने 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

0
216
उत्तर बस्तर कांकेर : उचित मूल्य दुकान आबंटित करने 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

उत्तर बस्तर कांकेर, 02 जुलाई 2024 : जिले के नगर पंचायत पखांजूर अंतर्गत वार्ड क्रमांक.01 पीण्व्हीण् 46ए वार्ड क्रमांक.06 और वार्ड क्रमांक.13 में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटित किए जाने हेतु एसडीएम पखांजूर द्वारा इच्छुक पात्र एजेंसियों से 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति ;लेम्पसद्धए महिला स्व.सहायता समूहए जिनका पंजीयन नगर पंचायत पखांजूर में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के कम से कम तीन माह पूर्व पंजीकृत होना चाहिए।

साथ ही सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र में कार्य का अनुभव तथा समूह का कार्यक्षेत्र नगर पंचायत होना चाहिए। इसी प्रकार वन सुरक्षा समिति एवं अन्य सहकारी समितियों जिनका पंजीयन छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अथवा स्वायत सहकारिता के अधीन तीन माह पूर्व से पंजीकृत हो।

ऐसे इच्छुक पात्र एजेंसी 10 जुलाई सायं 05 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्वद्ध पखांजूर में आवेदन जमा कर सकते हैं। इस संबंध में किसी को कोई असहमति या आपत्ति हो तो वे 11 जुलाई सायं 05 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here