Odisha: बारात में जिन्दा कोबरा के साथ ‘नागिन डांस’ करना पांच लोगों को भारी पड़ा…

Must Read

Odisha: ओडिशा के मयूरभंज जिले में बारात में ‘मैं नागिन….’ गाने पर ंिजदा कोबरा सांप के साथ डांस करना पांच लोगों को भारी पड़ गया। उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कथित रूप से दिख रहा है कि बुधवार रात को करंजिया शहर में बाराती संपेरे की बांस की टोकरी के साथ नाच रहे हैं जिसका ढक्कन खुला है जिसमें से सांप दिख रहा है। उन्होंने इसे किराये पर लिया था।

Odisha:

इससे दहशत में आए स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया जिन्होंने मौके पर पहुंच कर कोबरा को मुक्त कराया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सांप का दुरुपयोग करने के लिए संपेरे समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ की जा रही है और वन्यजीव संरक्षण कानून 1982 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Odisha:

सांप हेल्पलाइन के संयोजक शुभेंदु मलिक ने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि सांप तेज आवाज में बज रहे संगीत की वजह से डरा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘ संभवत: सपेरे ने कोबरा के जहर के दांत भी निकाल दिए होंगे जो अवैध है। मैं इस तरह के जघन्य कृत्य करने देने के लिए दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं। संभवत: यह देश में अपनी तरह का पहला मामला है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles