नई दिल्ली : शूटर मनु भाकर का ओलंपिक के लिए चयन हो गया है। वह लगातार दूसरी बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। पिछली बार हुए ओलंपिक खेलों में भी उन्होंने भाग लिया था। इस बार भी उनका ओलंपिक में चयन हुआ है। वह 10 मीटर , 50 मीटर और मिक्स डबल्स इवेंट में भाग लेंगी।
इसे भी पढ़ें :-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्रों में पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन व मतगणना अभिकर्ताओं के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
मनु भाकर का कहना है कि वह तीन इवेंट मे गोल्ड मेडल के लिए निशाना लगाएंगी। उन्होंने कहा कि देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने के लिए वह अपना पूरा जोर लगाएंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बहुत सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में शूटिंग के लिए बढ़िया रेंज नहीं है। शूटिंग के खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार से सुविधाएं नहीं मिली। उन्होंने कहा कि उनको परिवार से हर कदम पर सहयोग मिला है। उन्होंने 25 मई को होने वाले चुनाव में सभी मतदाओं से चुनाव की अपील की है और कहा कि सभी मतदान जरूर करें।
इसे भी पढ़ें :-Coronavirus : नए वैरिएंट FLiRT ने बढ़ाई मुसीबत…इस देश में मास्क अनिवार्य
बता दें कि मनु भाकर ने 2022 काहिरा विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में रजत और हांगझोऊ में 2023 एशियाई खेलों में उसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन उनकी एकमात्र व्यक्तिगत सीनियर जीत महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में 2023 आईएसएसएफ विश्व कप सीरीज के भोपाल चरण में आई थी। इस प्रतियोगिता में उन्होंने कांस्य पदक जीता था।