नई दिल्ली. किसी भी इंसान के शरीर पर बाल उगना सामान्य सी बात है. लेकिन अगर ये बाल जीभ (Hair on Tongue) पर उगने लगे और वो भी काले और घने फिर तो मामला गंभीर हो जाता है. एक ऐसे ही केस ने डॉक्टरों को हैरान कर दिया है. दरअसल 50 साल के एक शख्स को कुछ दिन पहले शरीर के बाएं हिस्से में लकवा मार दिया था. इसके बाद इस मरीज को डॉक्टरों ने लिक्विड डाइट लेने की सलाह दी थी. लेकिन तीन महीने के बाद जीभ पर बाल उगने लगे.
डर्मेटोलॉजी जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक स्ट्रोक के बाद, मरीज को पुरिड और लिक्विड डाइट पर रखा गया था. यानी उन्हें कोई भी खाने की चीज़ मिक्सी में पीस कर खिलाई जा रही थी. लगभग ढाई महीने बाद, उसके केअरटेकर ने उसकी जीभ की सतह को कवर करने वाले ‘ब्लैक पिग्मेंटेशन’ को देखा.
डॉक्टरों ने क्या देखा जीभ पर?
केस रिपोर्ट के अनुसार, मोटी, काली कोटिंग “पीली” धारियों के साथ जीभ पर थे. जांच से पता चला कि काली कोटिंग लंबे, पतले बालों से बनी थी. इस पर खाने के पदार्थ फंसे थे. ये हर जगह बिखरे थे. जांच में पता चला कि ये BHT यानी ब्लैक हेयरी टंग थे.