रायगढ़, 23 सितम्बर 2022 : शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में प्रशिक्षण 2022-23 में व्यवसाय डे्रस मेकिंग-8 सीट, कोपा-4 सीट, फैशन डिजाईनिंग एण्ड टेक्नालॉजी-16 सीट, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी-30 सीट, आईसीटीएसएम-20 सीट, सरफेस आर्नामेंटेशन-के रिक्त 40 सीटों के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
छत्तीसगढ़ में 12वीं की छात्रा से रेप….विरोध करने पर जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
आवेदक वेबसाइट में www.cgiti.cgstate.gov.in में 25 सितम्बर तक जमा कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय प्राचार्य, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।








