spot_img
HomeBreakingशांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल एवं महाविद्यालय में वर्ष 2023-24 का वार्षिक उत्सव का...

शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल एवं महाविद्यालय में वर्ष 2023-24 का वार्षिक उत्सव का आयोजन

होरी जैसवाल

रायपुर : शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल एवम महाविद्यालय चंगोराभाठा रायपुर में वर्ष 2023-24 का वार्षिक उत्सव का आयोजन दिनांक 3 फरवरी 2024 दिन शनिवार को संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष, नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष, एवम डॉ खूबचंद बघेल वार्ड की पार्षद, मीनल चौबे मैडम आमंत्रित रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर मुकेश कुमार गुप्ता, ज्योति गुप्ता, नितिन गुप्ता, सौम्या गुप्ता, एवम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ देवहूति तिवारी मैडम ने की।

सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

मंच पर सभी सम्माननीय अतिथियों का श्रीफल एवम तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि मीनल चौबे मैडम ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

शांतिनिकेतन महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में महाविद्यालय का नाम रोशन किया ऐसे विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।

स्कूल एवं महाविद्यालय के विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे स्कूली एवं महाविद्यालय छात्र-छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप सर्टिफिकेट ,शील्ड, मेडल ,ट्रॉफी प्रदान की गई।

विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य बंशीलाल सर, महाविद्यालय के वाइस प्रिंसिपल डॉ अनिरुद्ध तिवारी, डायरेक्टर ऋषभ गुप्ता, सुपरवाइजर नंदनी शर्मा, महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर अलका मिश्रा एवं उपमा सोनवानी, कार्यालय प्रभारी पूजा, स्कूल की प्रभारी शिक्षिका अनामिका साहू,सरिता देवांगन, मुकेश सर, माया शुक्ला प्रिया साहू,अंजू साहू, दिव्या तिवारी दिव्या साहू, सुजाता यादव प्रभा यादव, ममता रेड्डी,ज्योत्सना कर रूमा सिंह, सरस्वती, ऋतु शुक्ला, शिखा शर्मा, सुरभि शर्मा, संजू साहू, योगेश साहू, सुधांशु, प्रदीप घोष इत्यादि सभी स्टाफ एवम कई गणमान्य नागरिक, पालकगण, अभिभावक गण, पूरे कार्यक्रम तक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img