बालोद : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन की 06 फरवरी से चला आ रहा आंदोलन भले ही क्रमिक आंदोलन का रुप ले चुका है लेकिन सहायक शिक्षकों और प्रधानपाठकों के जोशो खरोश में कोई कमी नहीं आई है। इसी क्रमिक आंदोलन के तारतम्य में आगामी 04 मार्च 2023 को बालोद जिला में होने वाले आंदोलन की रुपरेखा तैयार करने के लिए गत दिनों छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला बालोद के जिला व ब्लाक पदाधिकारियों की अति आवश्यक बैठक रखी गई थी। जिला स्तरीय बैठक में सभी पांचों विकासखंडों के पदाधिकारियों के साथ साथ जिला पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े :-परिवहन विभाग की पहल: नई गाड़ी का टेम्पररी रजिस्ट्रेशन अब होगा 6 माह के लिए
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख ने बताया कि सहायक शिक्षक विगत चार सालों से वेतन विसंगति दूर करने की मांग उठा रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने भी अपने घोषणा पत्र में वेतन विसंगति दूर करने का वादा किया था। पिछले वर्ष राज्य शासन ने एक कमेटी भी गठित की थी, किंतु वेतन विसंगति दूर करने को लेकर आज तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। इससे नाराज सहायक शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल आरंभ कर दी है। जिसकी शुरुआत 06 फरवरी से हो गई है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर पहले चरण में सहायक शिक्षकों द्वारा प्रदेश के सभी 146 विकासखंडों में धरना प्रदर्शन किया गया था। हड़ताल की वजह से प्राथमिक शालाओं में पढ़ाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई थी। हड़ताल में सहायक शिक्षकों के साथ साथ प्रधानपाठकों ने भी वेतन विसंगति दूर करने को लेकर भरपूर समर्थन दिया है और हड़ताल स्थल पर पहुंचकर वेतन विसंगति दूर करने को लेकर हल्ला बोल रहे थे।
यह भी पढ़े :-राज्यपाल हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के 16वें सत्र को संबोधित किया
इसके पश्चात 11 फरवरी को नया रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में सहायक शिक्षकों व प्रधान पाठकों ने रायपुर कूच कर वेतन विसंगति दूर करने की आवाज को बुलंद किया था। इसके बाद 12 फरवरी से जिला स्तरीय क्रमिक आंदोलन की रुपरेखा तैयार की गई, जिसमें सहायक शिक्षकों, प्रधान पाठकों व जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है तथा सभी जिलों में सहायक शिक्षकों व प्रधान पाठकों का सैलाब उमड़ पड़ा है प्रत्येक जिले में सहायक शिक्षकों व प्रधान पाठकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। इस बार सभी शिक्षक साथी वेतन विसंगति दूर कराने के लिए पूरी तरह कमर कस चुके हैं।
देवेन्द्र हरमुख ने कहा कि शासन वेतन विसंगति दूर करने पर अतिशीघ्र निर्णय ले और चुनाव पूर्व किए गए वादे को पूरा कर सभी सहायक शिक्षकों व प्रधान पाठकों को उनका खोया सम्मान प्रदान करें।
आज के बैठक में ब्लाक अध्यक्ष बालोद खिलानंद साहू, गुण्डरदेही ब्लाक अध्यक्ष छबिलाल साहू, गुरुर ब्लाक अध्यक्ष धनेश यादव, लोहारा ब्लाक अध्यक्ष अनिल दिल्लीवार,डौण्डी ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद कोसमार्य,जिला उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव, जिला सचिव अश्विनी सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष दयाराम चुरेन्द्र, ब्लाक उपाध्यक्ष संदीप दुबे, गुरुर ब्लाक सचिव मदन लाल साहू , गुरुर ब्लाक कोषाध्यक्ष मोहन सिन्हा,जिला संगठन मंत्री लोकेन्द्र यादव,ब्लाक मीडिया प्रभारी हेमंत देशमुख, जिला मीडिया प्रभारी गिरवर निर्मलकर, जिला प्रवक्ता शशि अग्रवार व अन्य साथीगण भी उपस्थित थे।