सड़क हादसे में इंजीनियरिंग छात्र की दर्दनाक मौत, बाइक से पिता के साथ जा रहा था एम्स

0
184
सड़क हादसे में इंजीनियरिंग छात्र की दर्दनाक मौत, बाइक से पिता के साथ जा रहा था एम्स

भिलाई : दर्दनाक सड़क हादसे में इंजीनियरिंग छात्र की मौत का मामला प्रकाश में आया है दरअसल, मिली जानकरी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के भिलाई में 27 वर्षीय इंजीनियरिंग स्टूडेंट की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक बाइक से अपने पिता का इलाज कराने रायपुर एम्स जा रहा था। वो जैसे ही कैंप 2 से डबरापारा चौक के पास पहुंचा एक तेज रफ्तार हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। खुर्सीपार पुलिस अज्ञात हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लीनिक : डेढ़ लाख से अधिक महिलाओं का हुआ निःशुल्क इलाज

मिली जानकारी के मुताबिक अनुज पोद्दार इंजीनियरिंग फाइनल ईयर का स्टूडेंट था। मंगलवार की सुबह 7 बजे वो अपने पिता रविंद्र पोद्दार के साथ बाइक से रायपुर एम्स जा रहा था। बाइक को रविंद्र पोद्दार चला रहे थे। बाप-बेटे जैसे ही डबरा पारा चौक के पास पहुंचे, निर्माणाधीन ब्रिज के चलते हुए गड्ढे में बाइक स्लिप कर गई। इससे रविंद्र सड़क के दूसरी तरफ गिर गए। वहीं अनुज सड़क की तरफ जा गिरा।

इसी दौरान एक तेज रफ्तार हाईवा भिलाई से रायपुर की तरफ ही जा रहा था। उसने गाड़ी को नहीं रोका और उसी स्पीड में वाहन को अनुज के ऊपर से गुजार दिया। हाईवा का पहिया अनुज के सिर के ऊपर से गुजर गया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव का पंचनामा कर परिजनों के हवाले किया गया।

यह भी पढ़ें:-Raipur: गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर आदिवासी बेटी से शर्मनाक करतूत को अंजाम देने वाले पुलिस इंस्पेक्टर सस्पेंड…

इंजीनियरिंग का कोर्स करने के साथ ही अनुज की जॉब हैदराबाद में लग गई थी। वह कुछ दिन में वहां जाने वाला था। घर में सभी उसकी नौकरी से काफी खुश थे। अचानक ये खुशी गम में बदल गई। अनुज हैदराबाद जाने से पहले सड़क हादसे का शिकार हो गया। उसने अपने पिता की आंखों के सामने ही दम तोड़ दिया।

कैंप दो जलेबी चौक के पास के रहने वाले रविंद्र पोद्दार के दो बेटे थे। पहला सन्नी पोद्दार जो कि शंकराचार्य कॉलेज में जॉब करता है। दूसरा अनुज था। अनुज घर में सबसे छोटा होने के चलते सभी का लाडला था। उसकी मौत से घर में मातम पसर गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को रामनगर मुक्तिधाम लाया जाएगा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here