Parsa Coal Block: आयोजित ग्रामसभा में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Must Read

रायपुर: राजस्थान सरकार को आवंटित सरगुजा जिले के परसा कोल ब्लॉक को लेकर आयोजित ग्रामसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसे राज्य सरकार की ओर से लिया गया बड़ा निर्णय मामना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सरगुजा जिले के उदयपुर जनपद के घाटबर्रा पंचायत में 28 मई की सुबह 11 बजे ग्रामसभा आयोजित करने का आदेश सरगुजा कलेक्टर की ओर से जारी हुआ था। उक्त ग्रामसभा में परसा ईस्ट बासेन परियोजना से प्रभावितों परिवारों का सर्वेक्षण, जनगणना, भूमि अर्जन, व्यवस्थापन आदि के लिए ग्रामीणों के साथ परामर्श होना था।

लेकिन उस दिन ग्रामसभा शुरू होते ही किसी बात को लेकर विवाद के चलते स्थगित कर 4 जून को पुन: ग्रामसभा की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन किसी कारणवश 4 जून को भी उक्त ग्रामसभा नहीं हो पाई। अब सरगुजा कलेक्टर 7 जून को एक आदेश जारी कर घाटबर्रा पंचायत में ग्रामसभा आयोजित करने के अपने आदेश को ही आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि उक्त कोल ब्लाक को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मी इन दिनों काफी तेज हो गई है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles