बालोद : 12 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 3516 गाड़ी में धान का परिवहन करते समय हादसा हो गया घटना शाम 5 बजे बालोद राजनांदगांव मार्ग में ग्राम जूंगेरा के पास की है मिली जानकारी के अनुसार ट्रक बालोद जिले के पिरिद धान खरीदी केंद्र से धान भरकर पुरूर में स्थित एक मिल में लेजाया जा रहा था
राहगीरों के अनुसार ट्रक चालक शराब के नशे में था और सामने से आ रहे हाइवा को देख कर वह हड़बड़ाहट में ट्रक को नही संभाल पाया जिससे ट्रक खेत मे जा घुसा इस दौरान छोटे वाहन में सफर कर रहे राहगीर बालबाल बचे वहीं ट्रक ड्राइवर भी कूदकर अपनी जान बचाई घटना के बाद लोगों की भीड़ जाम हो गयी है।