फौती नामांतरण के नाम पर पटवारी ने मांगी 4 हजार की रिश्वत, पैसा न होने के कारण दफ्तर का चक्कर काट रही विधवा महिला…

0
442

*संवाददाता : सुमित जालान*

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- जिले के मरवाही ब्लॉक के ग्राम पीपरडोल में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। ग्राम पीपरडोल निवासी सिया बाई ने शिकायत कर बताया है कि पटवारी ने फौती नामांतरण के नाम पर पैसों की मांग की है, जिसके कारण उसे महीनों से पटवारी कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है।

ताजा मामला आदिवासी अंचल मरवाही तहसील के पीपरडोल का है, जहां विधवा महिला सिया बाई ने पटवारी सुकांत उपाध्याय के विरुद्ध फौती नामांतरण के बदले जमीन गिरवी रखकर ₹4000 लेने का आरोप लगाया है। पीड़िता विधवा महिला सिया बाई फौती नामांतरण के लिए 6 महीनों से ऑफिस के चक्कर काट रही है, पर उसे हताशा और निराशा के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो रही है। पीड़िता विधवा महिला सिया बाई शासन प्रशासन से मदद की गुहार कर रही है।

अब राजस्व विभाग के सक्षम जिम्मेदार अधिकारी एसडीएम मरवाही आनंदरूप तिवारी से रिश्वतखोरी के आरोपी पटवारी के बारे में मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं। अब देखना यह होगा आदिवासी अंचल मरवाही क्षेत्र में पटवारियों के रिश्वतखोरी और मनमानी पर अंकुश कब तक लगेगा यह देखना सुनिश्चित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here