Patwari Recruitment Exam 2022: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Must Read

Patwari Recruitment Exam 2022: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने पटवारी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 के तहत प्रदेश में कुल 301 पटवारियों की नियुक्ति की जानी है। परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन आई.डी. नंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं प्रवेश पत्र के संबंध में जारी आदेश में कहा है कि परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी केंद्र 1 घंटे पूर्व अपने परीक्षा केंद्र में उपस्थित रहे, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दिया जा सके।

Patwari Recruitment Exam 2022:

यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जायें परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा, यह उचित होगा कि परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पहले ही अपने परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हो जावें परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Patwari Recruitment Exam 2022:

परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी. प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र / ड्रायविंग लायसेंस / पेन कार्ड / आधार कार्ड (ई-आधार कार्ड भी मान्य) / पासपोर्ट / विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र / फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Patwari Recruitment Exam 2022:

सभी अभ्यर्थियों के लिए मास्क / फेस कवर लगाना अनिवार्य है, बिना मास्क / फेस कवर के अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारियों के निर्देश के अनुसार अपने मास्क को हटाना होगा। अभ्यर्थी अपने साथ हैण्ड सैनिटाइजर की छोटी पारदर्शी बॉटल रख सकते हैं। परीक्षा हॉल में एवं परीक्षा हॉल के बाहर अभ्यर्थियों को भारत सरकार / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के संबंध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन करना होगा निर्देशों का पालन न करने पर बीक्षक अभ्यर्थी को एग्जाम देने से मना कर सकते हैं।

Patwari Recruitment Exam 2022:

बता दें कि छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 के एग्जाम डेट में अब तक कुल 2 बार संसोधन किया जा चुका है। CG Patwari Exam 2022 के लिए सबसे पहले व्यापम द्वारा 10 अप्रैल 2022 की तिथि निर्धारित की गई थी, जिसके बाद 17 अप्रैल 2022 की तिथि निर्धारित की गई, जिसके बाद व्यापम ने फिर से एग्जाम डेट में संसोधन कर 24 अप्रैल 2022 निर्धारित किया है। सीजी व्यापम ने परीक्षा तिथियों में संशोधन का निर्णय रामनवमी एवं अन्य त्यौहार/पर्व होने के कारण लिया।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles