संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- पेण्ड्रा नगर पंचायत के अध्यक्ष राकेश जालान ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत से मुलाकात की।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने दोनों ही नेताओं से मिलकर पेण्ड्रा को पूर्ण रूप से नगर पालिका का दर्जा दिलाने व पेण्ड्रा बाईपास के निर्माण को जल्द से जल्द शुरू कराने जिससे शहर व आस पास के लोगों को आवागमन में आसानी हो तथा पेण्ड्रा में इंडोर स्टेडियम बनाने हेतु चर्चा की। नगर पंचायत अध्यक्ष की सभी मांगों को सुनकर विधानसभा अध्यक्ष व सांसद ने कहां आपकी सभी मांगो पर गंभीरता से विचार कर सभी कार्यों को पूर्ण कराया जायेगा।