नई दिल्ली : आज 23 अप्रेल 2024 की शाम मौसम अचानक से दिल्ली एनसीआर (NCR) वालों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर (NCR) के विभिन्न हिस्सों में शाम के वक्त झमाझम बारिश देखने को मिली है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ही आंधी और तेज हवाएं भी चलीं। अचानक से आई इस बारिश ने अप्रैल की चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों को बड़ी राहत देने का काम किया है। दिल्ली के कई इलाकों में हुई बारिश का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
#WATCH | Delhi experiences a change in weather as rain lashes several parts of the national capital.
Visuals from the RK Puram area pic.twitter.com/l6i5VfUJRW
— ANI (@ANI) April 23, 2024
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को दिल्ली एनसीआर (NCR) में दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जतायी थी। सोमवार को बारिश नहीं हुई लेकिन मंगलवार की शाम क्षेत्र में थोड़ी देर के लिए बारिश देखने को मिली। दिल्ली के विभिन्न इलाकों और नोएडा के भी क्षेत्रों में बारिश के साथ हवाएं चलीं।
#WATCH | Delhi experiences a change in weather as rain lashes several parts of the national capital.
Visuals from the Dhaula Kuan area pic.twitter.com/KtJQBU2jLI
— ANI (@ANI) April 23, 2024
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य तापमान है। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 46 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज दिन के दौरान आसमान साफ रहने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया था। विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।