Chhattisgarh: विसर्जन के दौरान पिकप पलटी छात्र हुआ आहत…

0
262

बिहारपुर जिले के दुरस्थ क्षेत्र बिहारपुर के रसकगण्डा में मूर्ति विसर्जन कर लौटते पिकप पलटने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहारपुर महाविद्यालय में बसंत पंचमी पर सरस्वती मां की मुर्ति स्थापित कर छात्र-छात्राओं ने दिन भर पुजा अर्जन की थी आज तीन बजे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़े धूम धाम गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाल कर रसकागडा में पहुंचे जहा पर मुर्ति विसर्जन कर पिकप वाहन से वापस आ रहे थे तो वही बाजार के पास पहुंचते ही पिकाम वाहन क्रमांक एम पी 66 जी 0850 अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे छात्र रामायण जासवाल 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बिहारपुर स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया जहा पर उसका उपचार किया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here