PM मोदी ने Taiwan में आए विनाशकारी भूकंप पर जताया दुख

0
158
PM Modi expressed grief over the devastating earthquake in Taiwan

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ताइवान में भूकंप में जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ताइवान के लोगों के साथ भारत की एकजुटता व्यक्त की. बुधवार को सुबह ताइवान में बीते 25 सालों का सबसे शक्तिशाली भूकंप आया है. जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई.

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘आज ताइवान में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि से बहुत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हम ताइवान के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं जब वे इस विपदा को सहन कर रहे हैं और इससे उबर रहे हैं.’

इसे भी पढ़े :-Lok Sabha Elections 2024 : वायनाड से नामांकन भरने के बाद राहुल गांधी ने दिया ये बयान

ताइवान के अधिकारियों के मुताबिक शक्तिशाली भूकंप के बाद दो कोयला खदानों में 70 खनिक फंस गए हैं. भूकंप के कारण फोन नेटवर्क ठप हो जाने के बाद मिनी बस में सवार 50 लोगों से उनका संपर्क टूट गया है.

ताइवान के अग्निशमन विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह ताइवान के पूर्वी तट पर 7.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद कई तेज झटके आए, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई. भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे से ठीक पहले हुलिएन काउंटी से लगभग 15 मील दक्षिण में आया. जिसके बाद ताइवान के साथ-साथ जापान और फिलीपींस तक सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी.

इसे भी पढ़े :-Adani Green Energy: 10,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता वाली भारत की पहली कंपनी बनी…

भूकंप में 900 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. हुलिएन काउंटी में कुछ इमारतें झुक गईं हैं. राजधानी ताइपे से लगभग 150 किमी दूर आए भूकंप के बाद पुरानी इमारतों से टाइलें गिर गईं और स्कूलों ने अपने छात्रों को सुरक्षा हेलमेट से लैस करके खेल के मैदानों में भेज दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here