लोगों को भड़का रहे हैं पीएम मोदी, चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए : मल्लिकार्जुन खड़गे

0
217
PM Modi is provoking people, Election Commission should take action: Mallikarjun Kharge

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि, “सपा, कांग्रेस सत्ता में आने पर राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएगी”, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री लोगों को “उकसा” रहे हैं और चुनाव आयोग को “कार्रवाई करनी चाहिए”। उन्होंने पीएम मोदी पर महाराष्ट्र में “अवैध” महायुति सरकार का समर्थन करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमने आज तक बुलडोजर नहीं चलाया…भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए।’ प्रधानमंत्री स्वयं ऐसा कर रहे हैं। वह लोगों को भड़का रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :-Lok Sabha Elections 2024 : यूपी में बोले अमित शाह -‘हम भाजपा वाले हैं, डरना नहीं जानते’,PoK भारत का है और हम लेके रहेंगे

खड़गे ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद हमारे संविधान के अनुसार सभी चीजों की रक्षा की जाएगी, हम संविधान का पालन करेंगे। वह मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के शरद पवार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक महाराष्ट्र में 48 में से 46 सीटें जीतेगा। ये बात लोग खुद कह रहे हैं। हमारा गठबंधन अधिकतम सीटें जीतेगा और भाजपा को हराएगा। कांग्रेस प्रमुख ने शिव सेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का जिक्र करते हुए इस बात पर भी अफसोस जताया कि महाराष्ट्र में “असली पार्टियों” से पार्टी का चिन्ह “छीन” लिया गया और भाजपा को “समर्थन” करने वाली पार्टियों को दे दिया गया।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: मालगाड़ी से कटकर बुजुर्ग व्यक्ति ने की खुदकुशी…

खरगे ने अनुच्छेद 370 पर उनकी पार्टी के रुख के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैं मोदी के प्रति जवाबदेह नहीं हूं। हमने अपने घोषणापत्र में जो वादा किया है हम उसे पूरा करेंगे।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘वह जहां भी जाते हैं, विभाजन करने की कोशिश करते हैं, समाज को बांटने की बात करते हैं।’’ खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को मुस्लिम लीग का घोषणापत्र बताया था लेकिन अब वह कहते हैं कि यह माओवादी घोषणापत्र है। कांग्रेस प्रमुख ने आश्वासन दिया कि संविधान में दिया गया आरक्षण जारी रहेगा और कोई इसे छू नहीं सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here