नई दिल्ली : पीएम मोदी ने मंगलवार को पुडुचेरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि अरबिंदो की 150वीं जयंती पूरे देश के लिए ऐतिहासिक अवसर है। उनकी विचारधारा को हमारी नई पीढ़ी तक ले जाने के लिए देश ने इस पूरे साल को खास तरीके से मनाने का फैसला किया था।