पीएम मोदी न्यूयॉर्क में योग दिवस कार्यक्रम का करेंगे नेतृत्व, 180 से ज्यादा देशों के लोग होंगे शामिल

0
219
पीएम मोदी न्यूयॉर्क में योग दिवस कार्यक्रम का करेंगे नेतृत्व, 180 से ज्यादा देशों के लोग होंगे शामिल

नई दिल्ली : 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित UN हेडक्वार्टर में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पीएम मोदी करेंगे। मिली जानकरी के मुताबिक, योग दिवस पर होने वाले इस कार्यक्रम में 180 से ज्यादा देशों के लोग शामिल होंगे। इनमें डिप्लोमैट्स, आर्टिस्ट्स, लीडर्स और एंटरप्रेन्योर समेत कई तबकों के लोग शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें :-मंत्री अमरजीत भगत ने बेनई से बम्बा मार्ग का भूमिपूजन कर सड़क निर्माण का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। वे 21 जून को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे, जहां वे योग दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे वॉशिंगटन डीसी जाएंगे जहां 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका राजकीय सम्मान किया जाएगा। इसी दिन वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से हाई लेवल बातचीत करेंगे। इसके बाद शाम को जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन पीएम मोदी के लिए स्टेट डिनर होस्ट करेंगीं।

इसे भी पढ़ें :-मोहला : ईवीएम मशीनों के फर्स्ट लेवल की जांच आज

22 जून को पीएम मोदी अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के स्पीकर केविन मैकार्थी के बुलावे पर अमेरिकी संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सेशन को भी संबोधित करेंगे। 23 जून को अमेरिका की वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस और स्टेट सेक्रेटरी एंटनी ब्लिंकन PM मोदी को लंच पर बुलाएंगे।

इनके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कई बड़ी कंपनियों के CEO आदि से भी मुलाकात करेंगे। वे अमेरिका में रह रहे भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़ें :-बिलासपुर : रेशम के धागों से मजबूत हुई जीवन की डोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here