Podi: छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने नवनियुक्त बीईओ अशोक चंद्राकर का किया भव्य स्वागत।

Must Read

Podi: विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा इकाई द्वारा जिला संयोजक सादिक़ अंसारी एवम ब्लाक अध्यक्ष विनय झा के नेतृत्व में आज नव नियुक्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोक चंद्राकर का पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया गया।बीईओ चंद्राकर कोे संघ द्वारा विकास खंड की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया,जिसमें शिक्षको के अप्रेल माह से gpf कटौती की जानी है जिस हेतु gpf फॉर्म भरा जाना है।

Podi:

जिसके सम्बंध में चर्चा की गई और cac के माध्यम से तीन प्रति में फॉर्म भरकर जमा किया जाना सुनिश्चित किया गया है।आज के स्वागत और ज्ञापन में संगठन के आसन दास दीवान,कुशाल सिंह कंवर,रणजीत सिंह पाल,गुहराम रात्रे, अरुण पैकरा ,विकास गुप्ता,श्रीमती रंभा कंवर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles