Podi Upora: छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ विकास खंड पोड़ी उपरोड़ा के द्वारा भूपेश सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की सौगात देने पर मिठाई खिलाकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी को एवम कार्यालय के समस्त स्टाफ, सभी शिक्षकों के द्वारा रंग गुलाल खेलकर खुशी मनाई गई।
विगत काफी समय से कर्मचारियों के द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की जाती रही है।जिसे छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाल करके एक संवेदनशील मुख्यमंत्री होकर राज्य के 3 लाख कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा दिया है। जिसके लिये समस्त कर्मचारी आभार व्यक्त करते है।
Podi Upora:
संघ के वरिष्ठ सदस्य श्री सादिक़ अंसारी ब्लाक अध्यक्ष श्री विनय झा के द्वारा सभी शिक्षको एवम कर्मचारीयो को बधाई दी गई। सभी ने माना कि पेंशन बुढ़ापे का सहारा है जिससे कर्मचारी के प्रति सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।साथ ही आने वाली पीढ़ी जो सरकारी नोकरी में आएंगे उनके लिए रास्ता खुल गया।अंत मे स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।
आज के इस कार्यकम में संघ के मनोज श्रीवास जी,आसन दास दीवान,कुशाल कंवर,सतोष पन्ने,नागेंद्र सिंह, मनोहर पटेल,बान सिंह शांडिल्य,योगेंद्र सिंह,शंकर सिंह उइके,शेषांक सिंह,भुनेश्वर ओड़े, नन्द सिंह राज,भोला सिंह मरकाम, अन्य शिक्षक उपस्थित थे।