अल्पसंख्यक के लिए प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना

Must Read

बिलासपुर 29 अगस्त 2022 : जिले के अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के प्रतिभावान विद्यार्थी प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए ऑनलाईन आवेदन भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली की वेबसाइट www.scholarship.gov.in में कर सकते है।

विद्यार्थियों द्वारा प्री-मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवदेन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मिन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 तक है।

संस्था द्वारा प्री-मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मिन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2022 तक है।
नेशनल स्कालरशिप पोर्टल में संस्थाओं के वेरिफिकेशन की प्रकिया में परिवर्तन किया गया है।

यह भी पढ़ें :-मुकेश अंबानी ने किया Jio 5G का ऐलान…जानिए कब से मिलेगी आम यूजर्स को सर्विसेज

प्रत्येक संस्था द्वारा अपने लॉगिन के माध्यम से संस्था के अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी (संस्था के छात्रवृत्ति प्रभारी) के आधार नंबर की प्रविष्टि की जानी है। उक्त प्रविष्टि को जिलाधिकारी द्वारा वेरिफाई किया जाएगा। इसके पश्चात ही उक्त संस्था द्वारा विद्यार्थियों की स्क्रूटनी की जाएगी। नोडल अधिकारी द्वारा प्रविष्ट किये गये आधार नंबर से लिंक मोबाईल नंबर पर ही संस्था को विभिन्न प्रकियाओं हेतु ओटीपी प्राप्त होगा।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त संस्थाओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से पंजीकृत होना अनिवार्य है।

जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त संस्थाओं के नोडल प्राचार्य, प्राचार्य, प्रधानाचार्य के संस्था में अध्ययनरत अल्पसंख्यक मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी वर्ग के छात्र-छात्राएं जो छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है। उन्हें अनिवार्य रूप से ऑनलाईन आवेदन कराया जाना आवश्यक है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles