कटोरा तालाब में झूलेलाल जन्मोत्सव की तैयारियां जोर शोर से, सिंधी समाज 23 मार्च को मनायेगा झूलेलाल जयंती 

Must Read

होरी जैसवाल

रायपुर : सिंध एकता सेवा समिति के अध्यक्ष नितिन मनवानी ने कहा भगवान झूलेलाल साई के जन्मोत्सव पर गली नंबर 3, बाबा करनदास गुरुद्वारा के पास कटोरा तालाब में हर साल की तरह इस बार भी साई झूलेलाल भगवान सिन्धी हिन्दुओं के उपास्य देव हैं जिन्हें ‘इष्ट देव’ कहा जाता है।

उनके उपासक उन्हें वरुण देव (जल देवता) का अवतार मानते हैं। वरुण देव को सागर के देवता, सत्य के रक्षक और दिव्य दृष्टि वाले देवता के रूप में सिन्धी समाज भी पूजता है। उनका विश्वास है कि जल से सभी सुखों की प्राप्ति होती है।

कटोरा तालाब में झूलेलाल जन्मोत्सव की तैयारियां जोर शोर से, सिंधी समाज 23 मार्च को मनायेगा झूलेलाल जयंती 

भगवान झूलेलाल साई जी जयंती के पहले विशाल कुकरेजा ने झूलेलाल जी की मूर्ति का घर घर जाकर वितरण किया जिससे हर घर में भगवान झूलेलाल जी की पूजा अर्चना हो।

चेट्रीचंड्र त्यौहार सिन्धी समाज द्वारा अपने इष्ट देव झुलेलाल जी की याद में मनाया जाता है। इस दिन सिन्धी समाज पूरे देश और दुनिया में झुलेलाल जी की पूजा अर्चना करता है।

गली नंबर 3, कटोरा तालाब में भी सुबह 10 बजे झूलेलाल साई जी पूजा अर्चना के बाद दोपहर 1 बजे प्रसाद व भंडारे का आयोजन किया गया है, शाम 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये है जिसमे सिंधी समाज के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है और अपने ईष्टदेव झूलेलाल साई जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles