रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शराबबंदी (Prohibition) की तैयारी शुरू होने की संभावना दिख रही है। आबकारी मंत्री (CG Excise Minister) ने बीते गुरुवार को मीडिया कर्मियों को कुछ बयान भी दिए है। बयान में कहा गया है कि, कि CG में शराबबंदी लागू की जा सकती है।
दरसअल सूबे के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma) ने गुरुवार को मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर कई अहम बाते कही है। जिनमें उन्होंने यह भी कहा है कि CG में शराबबंदी (Prohibition)कैसे लागू हो?किस तरह इस का मॉड्यूल बने? इसे लेकर स्तिथि का जायजा लेने वह बिहार और गुजरात जाएंगे।