रायपुर : शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की बैठक आहूत की गई। जनभागीदारी अध्यक्ष निशा देवेंद्र यादव ने प्रस्तावित एजेंडे पर अपना अनुमोदन प्रदान किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने naac की तैयारी हेतु आवश्यकताओं के बारे में बताया।
बैठक में सभी सदस्यों ने महाविद्यालय में naac की तैयारी हेतु अपने सुझाव दिए। बैठक में डॉ श्रद्धा गिरोलकर, केमिन खुशी साहू,देवेन्द्र यादव,चारमी दावड़ा,देवराज चौहान, जे एल निषाद, यादव ,डॉ अजीत हुंडैत, डॉ जे एन वर्मा,डॉ ज्ञानेंद्र शुक्ला, डॉ एम एल वर्मा, चंद्रज्योति श्रीवास्तव, डॉ नंदा गुरूवारा, डॉ कल्पना मिश्रा, रजिस्ट्रार विष्णु चंद्राकर ,मुख्य लिपिक धनेश्वर लहरी व मिलाप सिंह ध्रुव उपस्थित रहे। अन्य चर्चाओं के अलावा सभी ने महाविद्यालय का भ्रमण किया और नए कार्यों का अवलोकन किया।