रायपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अगले सप्ताह तीन फरवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे । सरकार की मंशा उनके हाथों राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत और सेवाग्राम का भूमिपूजन कराने की है। राहुल गांधी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बेटे चैतन्य के विवाह समारोह में भी शामिल होने का न्यौता दिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की ओर से आमंत्रित किया था. जिसे राहुल गांधी ने सहमति दी है. यह कार्यक्रम राज्योत्सव स्थल पर होगा। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा दिनांक 3 फ़रवरी 2022 को राज्योत्सव स्थल, रायपुर से राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ तथा नवा रायपुर में बनाए जा रहे ‘सेवाग्राम’ का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा फ़रवरी के प्रथम सप्ताह में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाना प्रस्तावित है।