Raigad Breaking: अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार तीन लोगो की मौत। सारंगढ व बरमकेला के बीच कोहनी नवान मोड़ पर हुई घटना। मामला बरमकेला थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुच कर जुटी जांच में। बताया जा रहा है है कि तीनों मृतक मल्दा गांव के रहने वाले है। बरमकेला से मल्दा वापस आ रहे थे।