Raigarh : लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम भर्ती के लिए 5 सितम्बर आवेदन आमंत्रित

0
274
Raigarh : लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम भर्ती के लिए 5 सितम्बर आवेदन आमंत्रित

रायगढ़, 3 सितम्बर 2022 : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम (एल.ए.डी.सी.एस) के लिए चयनित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अधिवक्ताओं की नियुक्ति के लिए कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है।

प्रदेश के 18 जिलों में से जिला रायगढ़ हेतु भी लीगल एड डिफेंस काउन्सेल सिस्टम कार्यालय के सुचारू संचालन हेतु जिले में लंबित प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सेल के एक पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सेल के दो पद एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउन्सेल के दो पद स्वीकृत करते हुए भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नियुक्ति के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

राज्यपाल उइके ने छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक 2022 पर किये हस्ताक्षर

चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद पर नियुक्ति के लिए अधिवक्ताओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। निर्धारित मानदण्डों को पूर्ण करने वाले इच्छुक अधिवक्ता 5 सितंबर 2022 की शाम 5:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से या डाक के माध्यम से अपने आवेदन विहित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के कार्यालय में जमा कर इसका लाभ उठा सकते है।

आवेदन पत्र का प्रारूप एवं इस संबंध में विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के वेबसाइट पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के पेज पर ऑनलाइन उपलब्ध है। साथ ही उक्त जानकारी जिला न्यायालय रायगढ़ परिसर स्थित प्रबंध कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here