हिमालय मुखर्जी ब्यूरो चीफ रायगढ
Raigarh News : कोतवाली थाने से चंद कदमों की दूरी में शहर के मध्य स्थित हंडी चौक सेवाकुंज रोड़ स्थित कोशल लस्सी सेंटर में शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजे नशे में धुत दो युवक साकाल एवं राजू श्रीवास द्वारा दुकानदार से बर्फ मांगते हुए हुज्जतबाजी कर चाकू से जानलेवा हमला कर मोबाईल लूटने के मामले में घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपियों को चंद घंटों के भीतर ही कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है!
Raigarh News : जानिए क्या है पूरा मामला….
पीड़ित से मिली जानकारी के मुताबिक बाजीनपाली में किराये के मकान में रहने वाले सचिन प्रधान (25 साल) हंडी चौक सेवाकुंज रोड़ रायगढ़ में अपने दोस्त अक्षय सराफ (25 साल) के साथ लस्सी का दुकान चलाता है। शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजे शराब के नशे में धुत दो युवक लस्सी सेंटर में आकर दुकानदार से बर्फ मांगते हुए हुज्जतबाजी करने लगे,
जिसे अक्षय सराफ के द्वारा बर्फ नहीं है कहने पर “तुम हमें नहीं जानते हो” कहकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये साकाल अक्षय को पकड़ा और राजू श्रीवास हत्या करने की नियत से अपने पास रखे धारदार चाकू से अक्षय सराफ के गले एवं पीठ पर ताबड़तोड़ हमला कर मोबाईल लूटकर फरार हो गए! (Raigarh News) आरोपी द्वारा किये गए चाकू के हमले से दुकान संचालक के गर्दन और पीठ पर गहरे जख्म आये !
जख्मी युवक को इलाज लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कर सचिन प्रधान ने सिटी कोतवाली में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई! शहर के मध्य लस्सी दुकान संचालक पर चाकू से जानलेवा हमला कर मोबाईल लूट की सूचना के तत्काल बाद कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर अपने स्टाफ के साथ मौके पहुंचे तथा आरोपियों की पतासाजी कर चंद घंटों के भीतर चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आदित्य श्रीवास्तव उर्फ राजू पिता प्रह्लाद श्रीवास उम्र 21 वर्ष निवासी कलमीडिपा थाना कोतरारोड़ रायगढ़ (Raigarh News)
Raigarh News
और संदीप कुमार नेताम उर्फ शाकाल पिता रूप सिंह नेताम उम्र 26 वर्ष निवासी सोनूमुड़ा चौकी जूटमिल रायगढ़ को घटना के तत्काल बाद कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है! आरोपी रवि श्रीवास और शाकाल पर अप.क्र. 616/2022 धारा 294, 506,324,307,34 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है!
गौरतलब हो की लस्सी दुकान संचालक अक्षय सराफ को चाकू से जानलेवा हमला कर मोबाईल लूटने के वाले आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराधिक रिकार्ड दर्ज है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू की जब्ती किया गया है। किन्तु लूट की मोबाईल बरामद नहीं हो सकी है! (Raigarh News) तथा कोतवाली पुलिस द्वारा लूट-पाट का धारा नहीं लगा है, जिससे कार्यवाही को लेकर सवाल उठना भी लाजमी है!