रायपुर : प्रार्थिया आशमा जिनरान ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ईदगाह भाठा मंगलू गली में रहती है। दिनांक 21.02.2022 की रात्रि प्रार्थिया अपने घर के कमरे में सायी थी इसी दौरान कुछ गिरने की आवाज आई तो उसकी नींद खुली तो देखी कि कुछ व्यक्ति कमरे में आलमारी के पास खडे़ थे जिन्हंे देख कर वह चिल्लाई एवं पकड़ने का प्रयास की तो दोनों लड़के प्रार्थिया को धक्का देकर भाग गये।
प्रार्थिया अपने आलमारी को चेक की तो आलमारी के लाॅकर में रखें सोने एवं चांदी के जेवरात नहीं थे। अज्ञात चोर आलमारी में रखें सोने एवं चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गये थे। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 61/22 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों के संबंध में पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना व आरोपियों के हुलियों के संबंध मंे प्रार्थिया व आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर प्रकरण में संलिप्त ईदगाह भाठा आजाद चौक निवासी आरोपी शेख जमाल, मोह0 सैफी एवं शेख जमाल को पकड़कर चोरी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियांे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात जुमला कीमती 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
-
शेख जमाल पिता शेख कल्लू उम्र 24 साल निवासी ईदगाह भाठा ईमाम बाड़ा थाना आजाद चौक रायपुर।
-
मोह0 सैफी पिता मोह0 शराफत उम्र 18 साल निवासी ईदगाह भाठा थाना आजाद चौक रायपुर।
-
शेख जमाल पिता शेख सलीम उम्र 22 साल निवासी ईदगाह भाठा लाखेनगर चौक थाना आजाद चौक रायपुर।