RAIPUR: चुनाव प्रचार को लेकर हुए विवाद पर मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार…

0
200

रायपुर: दिनांक 14.11.2023 को थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत लाखेनगर स्थित गौरा-गौरी चौक के पास प्रार्थी गल्लू साहू अपने साथी बलराम साहू, भोला साहू एवं सूरज साहू के साथ रात्रि लगभग 09.30 बजे चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान रात्रि करीब 10.00 बजे घर के पास लगभग 20-25 लोग आकर प्रार्थी एवं उसके साथियों के साथ मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगे। तभी प्रार्थी के चाचा शिव कुमार साहू वहां आये और उन लोगों को गाली देने से मना किया तो वसीम, अन्नु व अकरम सहित उनके साथ आये अन्य लोग प्रार्थी, उसके चाचा व साथियों को हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाये, जिसका विडियो भी वायरल हुआ था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 452/23 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वायरल विडियो को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी एन्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को आरोपियों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर एन्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित उसके चाचा एवं साथियों तथा आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करते हुए उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में पतासाजी कर प्रकरण में सलिप्त आरोपी सोहेल खान, समीर खान तथा विधि के साथ संघर्षरत 02 बालकों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्यवाही किया गया।

प्रकरण में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ कर पतासाजी की जा रहीं है।

गिरफ्तार

01. सोहेल खान पिता नासीर खान उम्र 21 साल निवासी जोगी बंगला सेक्टर 04 थाना डी.डी. नगर रायपुर।

02. समीर शेख पिता मुश्ताक उम्र 22 साल निवासी राजातालाब बाबर दुकान के पास थाना सिविल लाईन रायपुर।

03. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here