रायपुर: छत्तीसगढ़ में 40 मीटर ऊँची नई एटीसी टावर की मदद से बड़े विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ किया जा सकता है जिसके लिए पिछले माह से ट्रायल भी किया जा रहा है। साथ ही पुराने एटीसी टावर और नए एटीसी टावर में पेरेलल ऑपरेशन भी चल रहा है। अतिशीघ्र ही नए एटीसी टावर को पूर्णत: चालू कर दिया जायेगा।
इसके चालू होने के बाद अब रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर जंबो विमान, सेना के कार्गो और फाइटर प्लेन भी लैंड कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ में भी अब मुंबई, दिल्ली के एयरपोर्ट की तरह अत्याधुनिक एटीसी टावर की शुरुआत लगभग हो गई है। जिससे रायपुर एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाईट भू उडऩ भर सकेंगे। नए एटीसी टावर की मदद से बड़े विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ किया जा सकता है। जो कि प्रदेश के लिए एक बड़ी सौगात है।