RAIPUR: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ट्रॉली अनियंत्रित होकर किसान नेता की कार में पलटी…

0
270

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बड़े किसान नेता की कार का एक्सीडेंट हो गया है। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ट्रॉली अनियंत्रित होकर गाड़ी के ऊपर जाकर पलट गई। घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कार में सवार किसान नेता और उनकी मां को कई जगह चोटें आई हैं। हालांकि दोनों की हालत सामान्य है। मामला रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र का है। छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य वेगेंद्र कुमार सोनबेर रायपुर के ही रहने वाले हैं।

उन्होंने राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत के साथ मिलकर कई आंदोलन में भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह साढ़े 10 बजे के करीब वो अपनी मां ईश्वरी सोनबेर के साथ सेजबहार के आगे सोनपैरी स्थित अपने फार्म हाउस जा रहे थे, तभी धमतरी की ओर से तेज रफ्तार ट्रैक्टर आ रहा था।

दूर से ट्रैक्टर की स्पीड देखकर वेगेंद्र ने गाड़ी को किनारे कर लिया, लेकिन ट्रैक्टर के ड्राइवर ने मुजगहन रोड स्थित नाले के पुल पर चढ़ते ही नियंत्रण खो दिया। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कार के सामने वाले हिस्से से जा टकराई।

इसके बाद ट्रैक्टर के पीछे की मिट्टी से भरी ट्रॉली कार पर जाकर पलट गई। इससे कार के अंदर किसान नेता और उनकी मां फंस गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब इस एक्सीडेंट को देखा, तो उन्होंने कार की कांच को तोड़कर दोनों को जैसे-तैसे बाहर निकाला। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here