Bastar The Naxal Story: एक्ट्रेस अदा शर्मा ने माँ दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की…

0
317

रायपुर: एक्ट्रेस अदा शर्मा ने माँ दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इन दिनों फिल्म Bastar की शूटिंग जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ 15 मार्च 2024 को देशभर में रिलीज होगी। सैकड़ों स्क्रीन पर मूवी रिलीज की जाएगी।

इस फिल्म में बस्तर में नक्सलवाद और फोर्स के बीच की लड़ाई दिखाई जाएगी। इन दोनों की लड़ाई में गांव वालों की परेशानी समेत अन्य विषयों को भी शामिल किया गया है। ‘द केरल स्टोरी’ के बाद अदा शर्मा अब इस मूवी में लीड रोल में नजर आएंगी। पोस्टर रिलीज होने के बाद मूवी देखने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है।

सामने आए फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ के पहले पोस्टर में कई लोगों को सड़क पर फांसी पर लटकाया दिखाया गया है। वहीं, दूसरे पोस्टर में कमांडो बनीं अदा शर्मा हाथ में बंदूक लिए दिखाई दे रही हैं, जबकि तीसरा पोस्टर हमें ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ के विलेन से रू-ब-रू कराता है। इन पोस्टर को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे अदा नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों से लड़ने की तैयारी में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here